हरीओम त्रिपाठी को ‘ढाईघाट’ मेला प्रभारी का चार्ज

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक नें शुक्रवार देर शाम मेला ढाईघाट प्रभारी के पद पर उपनिरीक्षक हरीओम त्रिपाठी की तैंनाती की हैं| इसके साथ ही राजपूताना चौकी प्रभारी की भी नवीन तैनाती की गयी है|


एसपी नें थाना जहानगंज की राजपूताना चौकी के प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिओम त्रिपाठी को थाना शमसाबाद के ढाईघाट मेले का प्रभारी बनाया है| राजपूतना चौकी पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक कम्पिल अच्छे लाल पाल की तैनाती की गयी है| थाना मऊदरवाजा में तैंनात उपनिरीक्षक महेंद्र पाल सिंह की कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैंनाती की गयी है| थाना कमालगंज से दारोगा राजेश कुमार की थाना शमसाबाद, कमालगंज से ही दारोगा महेंद्र पाल सिंह की कोतवाली फतेहगढ़ व थाना नवाबगंज से दारोगा ओम प्रकाश सिंह की थाना कादरी गेट में तैंनाती की गयी है|