Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की परखी व्यवस्था

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की परखी व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह यूपी स्थापना दिवस व गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया,

डीएम नें बैठक में ईओ नगर पालिका व नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त सरकारी कार्यालयों मंदिर शिक्षण संस्थानों, पंचायत घरो की साफ-सफाई करा ली जाये व लाइटिंग की व्यवस्था कर ली जाये| 22 जनवरी को सभी

मंदिरो पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाये| गरीबों को कम्बल वितरण किया जाये| 26 जनवरी को पंच प्रण की शपथ भी दिलायी जाये| खेल विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले के स्टेट लेबल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाये| स्वन्त्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिवार को सम्मानित किया जाये| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments