Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSश्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस को लेकर फर्रुखाबाद पुलिस एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में एलर्ट पर है| पुलिस नें जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाशी भी ली| थानों में हुई पीस कमेटी की बैठकों का आयोंजन किया गया| एसपी विकास कुमार खुद सड़कों पर उतरे|

अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पर पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन व बस अड्डों के साथ ही सड़क पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर पैदल गस्त किया|। रेलवे स्टेशन परिसर पर संदिग्ध वस्तुओं, विस्फोटक पदार्थों को तलाश किया। यात्रियों के सामान को चेक किया। इसके साथ दुकानों की भी चेकिंग की। इस दौरान थाना जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments