Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUP NEWSदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार,24 घंटे में मिले 180 नए...

देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार,24 घंटे में मिले 180 नए केस

डेस्क:देश में कोरोना की रफ़्तार में कमी देखने को मिली है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 180 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए हैं,जबकि एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,804 हो गई है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौतें हुई हैं।मंत्रालय के अनुसार कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है,जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।फिलहाल देश में जेएन.1 वैरिएंट के केसों में कमी दर्ज की गई है। 

Most Popular

Recent Comments