Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS16 फरवरी को होगा ऑल इंडिया मुशायरा

16 फरवरी को होगा ऑल इंडिया मुशायरा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फर्रुखाबाद वेलफेयर सोसाइटी ने बैठक कर ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन करने का लिया निर्णय लिया है|

मोहल्ला चीनीग्रान मे अफाक रहमानी के आवास पर स्वर्ग रईस अहमद की याद में इस बार तीसरा ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन को सफल बनानें की रणनीति बनायी गयी| कमेटी के लोगों ने मुशायरा व कवि सम्मेलन को अच्छे स्तर से कराया कमेटी के लोगों ने अपनी-अपने सुझाव दिये|
बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद ने कहा इस बार 16 फरवरी को होने वाला मुशायरा व कवि सम्मेलन को सब लोग ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट जाएं, समिति के सेक्रेटरी आफाक रहमानी ने कहा यह मुशायरा व कवि सम्मेलन करना यह हम लोगों की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है| सदस्य आरिफ,सलमान कबीर , अराफात खान, पुष्पेंद्र भदौ रिया,आरिफ खान, सैयद दाऊद अली, खुर्शीद अहमद, शरजील पाशा, अनवर राईने असगर हुसैन, हिलाल शफीकी आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments