Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहत्या में तीन सगे भाईयों को आजीवन कारावास

हत्या में तीन सगे भाईयों को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)ग्रामीण की गोली मारकर हत्या में तीन सगे भाईयों को आजीवन कारावास सजा से दंडित किया गया| जिसके साथ ही अर्थ दंड भी दिया गया है| एक आरोपी की मुकदमा विचारण के दौरान चौथे अभियुक्त की मौत हो चुकी है |

थाना राजेपुर के ग्राम मोहद्दीननगर निवासी क्षेत्रपाल पुत्र रामदीन नें 5 दिसंबर 20O6 को मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे कहा कि वह अपन चचेरे भाई 50 वर्षीय सुखपाल सिंह पुत्र हरीशचन्द्र के साथ ग्राम कड़क्का गड़ासा पिटानें गये थे| उसी दौरान वहांसे रात्रि 9 बजे वापस आ रहे थे तो गुच्छन मियां के खेत के सामने पंहुचे तो गाँव के ही शेर सिंह, राम बरन, ओम वीर, हरीराम पुत्रगण रामपाल यादव सभी नें उन्हें ललकारा और शेर सिंह नें पुरानें विवाद के चलते तमंचे से फायरिंग कर दी| जिससे सुखपाल के गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया| कुछ देर बाद उसकी उसकी मौत हो गयी|
पुलिस नें मामले में न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की| न्यायालय नें मुकदमा विचारण के दौरन अभियुक्त हरीराम की मौत हो गयी| सोमवार को न्यायालय नें शेरसिंह,रामवरन,ओमवीर, रामपाल को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 20-20 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

Most Popular

Recent Comments