Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशराबी नें घर के कमरें में फांसी लगाकर दी जान

शराबी नें घर के कमरें में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शराबी युवक नें घर के कमरें में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें मौके पर आकर शव को फंदे से उतारा और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

थाना क्षेत्र के ग्राम लभेड़ा निवासी 26 वर्षीय गोविन्द शाक्य पुत्र रघुपाल हरियाणा के जनपद पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था| मिली जानकारी के मुताबिक ही वह दो दिन पूर्व ही अपने घर आया था| बीती रात उसकी बहन रिंकी के पुत्र की नामकरण की दावत चल रही थी| उसी दौरान गोविन्द नें घर के कमरे में छत के कुंडे में पत्नी अनु शाक्य की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | जानकारी होनें पर परिजनों में चित्कार मच गयी| ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी व फिल्ड यूनिट मौके पर पंहुची| पुलिस नें शव को नीचे उतारा | परिजनों के अनुसार मृतक शराब पीनें का आदी था|
थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

Most Popular

Recent Comments