Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेलों में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का होगा सजीव प्रसारण

जेलों में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का होगा सजीव प्रसारण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार के होमगार्ड व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति नें जिला जेल और सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण किया| उन्होंने कहा की आगामी 22 जनवरी को प्रदेश की सभी जेलों में अयोध्या राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण कराया जायेगा|

जिला कारागार पंहुचे कारागार मंत्री नें कारागार का निरीक्षण किया गया| जहाँ उन्होंने बंदियों से संवाद किया| इसके साथ ही मंत्री द्वारा बंदी जनों को कंबल एवं इनर गारमेंट्स वितरित किये गये| मंत्री द्वारा बंदियों को हनुमान चालीसा व सुन्दर कांड की पुस्तक को
वितरित किया गया| मंत्री नें जिला कारागार में “एक जेल एक उत्पाद ” में बनाए जा रहे एलईडी बल्ब, ओडीओपी ब्लॉक प्रिंटिंग के अंतर्गत बन रही धर्म ध्वजा , रामनामी पटका , रामनामि शाल को भी देखा| महिला बैरक में महिलाओं को गरम शाल, हाइजिन किट, छोटे बच्चो को गरम कपड़े एवम टॉफी बिस्कुट वितरित किये गये| मंत्री द्वारा 18,66,00.00 के पारिश्रमिक चेक वितरित किए गये।
जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद ,जेलर अखिलेश कुमार,सेन्ट्रल जेल के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पीएन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष बीजेपी रुपेश गुप्ता, विधायक सुशील शाक्य, विश्वास गुप्ता आदि रहे|
मंत्री नें सेन्ट्रल जेल में परखी ओपन जेल की व्यवस्था
कारागार मंत्री नें सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में बन रही ओपन जेल व्यवस्था के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और जल्द कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिये|

Most Popular

Recent Comments