Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमकर संक्रांति पर सजी गजक की दुकानें, गुड़ की मिठास व तिल...

मकर संक्रांति पर सजी गजक की दुकानें, गुड़ की मिठास व तिल के लड्डू की सुगंध से महका बाजार



फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी, तिल, गुड़ के पदार्थ खाने, दान करने की परंपरा के चलते हर घर में इस दिन तिल के लड्डू, गुड़, शक्कर की गजक का दान किया जायेगा। जिसके चलते संक्रांति से पूर्व बाजारों में दुकानें सज गयीं हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार गजक पर महंगाई का असर दिख रहा है मगर महंगाई पर परंपरा भारी पड़ रही है।

धार्मिक परंपरा एवं आस्था के अनुसार मकर संक्रांति पर्व पर पवित्र नदी में स्नान कर खिचड़ी, तिल, गुड़ से बने पदार्थ खाना और उनका दान करना पुण्य माना जाता है। इसी मान्यता के चलते तिल, गुड़, शक्कर से बनी गजक का मकर संक्रांति पर साधु, संतों, ब्राह्माणों को दान किया जाता है। इस दिन होने वाली भारी बिक्री को ध्यान में रखते हुए गजक विक्रेताओं स्टाक कर अपनी दुकानें ग्राहकों के लिए सजा ली हैं। लाल दरवाजे पर गजक विक्रेता पवनेश कुमार उर्फ पिंकू का मानना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गजक पर भी महंगाई है। तिल, शक्कर गुड़ महंगे हैं। कारीगरों की मजदूरी बढ़ गयी है गजक इस बार 240 से 500 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मगर ग्राहकों की खरीदारी पर कोई असर नहीं दिख रहा है। घुमना पर गजक दुकानदार अवनीश कनौजिया नें बताया कि मकर संक्रांति पर दुकान में गजक सजा दी गयी है| बिक्री अच्छी होनें की उम्मीद है|

Most Popular

Recent Comments