जनपद में गौवंशों की नस्ल सुधार के दिये निर्देश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश व गौ संरक्षण अभियान के जनपद नोडल अधिकारी शिव सहाय अवस्थी नें जनपद की याकूतगंज गौशाला व कान्हा गौशाला कमालगंज का निरीक्षण किया और गौवंशों के नस्ल सुधार के निर्देश दिये|

नोडल अधिकारी नें गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी से ईयर टेगिग व टीकाकरण की जानकारी ली| गौशाला में चारा,भूसा, पानी इत्यादि की व्यवस्था तथा अभिलेखों की जानकारी ली| मृतक गोवंशो का डेथ ऑडिट कराने के निर्देश दिये|
डेथ ऑडिट रजिस्टर नोडल अधिकारी को दिखाया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान लगभग 4500 गौवंशो का संरक्षण कराया गया है तथा जनपद की गाैशालाओ में लगभग 13000 गौवांश संरक्षित हैं। नोडल अधिकारी नें गौवंशों की नस्ल सुधार के निर्देश दिये| मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि अधिकारी रहे|