Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीएम मोदी नें जो कहा वह करकर दिखाया

पीएम मोदी नें जो कहा वह करकर दिखाया

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्मारक में भारत विकसित संकल्प यात्रा पहुंची| विकसित भारत यात्रा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर बीजेपी प्रदेश संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के भास्कर दत्त द्विवेदी नें कहा कि मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास के फार्मूले पर कार्य कर रही है| उसी को देखते हुए पीएम मोदी नें योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए भारत विकसित यात्रा संकल्प गांव-गांव भेजी है| पीएम मोदी नें जो कहा वह करकर दिखाया|

अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य नें कहा कि पीएम मोदी नें गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए गारंटी दी है कि जो रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों का आव्हान किया कि एंबेसडर बनकर दूसरों को भी बताएं कि उन्हें योजनाओं का फायदा किस तरह मिला है।

द्वारा की गई संचालन कृषि विभाग के एडीओ अमित दिवाकर के द्वारा किया गया इसमें सरकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई और सभी से कहा गया है कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है उसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जमीनी हकीकत पर परखने के लिए भारत विकसित यात्रा संकल्प के तौर पर गांव-गांव जा रही है तो उसी को देखते हुए भास्कर दत्त द्विवेदी प्रदेश संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ प्रधान सचिन देव तिवारी सचिन आशुतोष दुबे खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक एडीओ कृषि अमित दिवाकर मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह मंडल उपाध्यक्ष आलोक बाजपेई मंडल महामंत्री नीरज अवस्थी भाजपा विधायक सुशील शाक्य सीओ चो नगला हुषा आरती चाचूपपुर सीओ चो अचला यादव प्रधानाध्यापक शिवदत्त शुक्ला आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और उन्हें भाजपा सरकार की मात्रा कांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई उसी को बताया है कि सभी लाभार्थियों को विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग आवास आदि लाभ दिया जा रहा है

Most Popular

Recent Comments