Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचश्मा व्यापारी को दुकान में घुसकर पीटकर की तोड़फोड़

चश्मा व्यापारी को दुकान में घुसकर पीटकर की तोड़फोड़

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चश्मा व्यापारी को उसकी दुकान में घुसकर दबंगों नें पीट दिया| पीड़ित व्यापारी नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की| मामले में पुलिस नें एक आरोपी को पकड़ लिया|


शहर कोतवाली के महादेव प्रसाद गली निवासी जुगनू मिश्रा उर्फ जितेन्द्र मिश्रा पुत्र चन्द्रभान की थाना कादरी गेट के लाल दरवाजे मस्जिद के बाहर चश्मे की दुकान हैं |
जुगनू का कहना है कि आरोपी उसकी दुकान पर शराब के लिये पैसे मांगने आये मना करनें पर उसके साथ मारपीट कर दी और दुकान में भी तोड़फोड़ की| सूचना पर पंहुची पुलिस नें एक आरोपी को हिरासत में ले लिया| थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि एक को हिरासत में लिया गया है| जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments