Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबच्चो के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक को पुलिस नें...

बच्चो के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक को पुलिस नें उठाया

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बच्चो के विवाद में व्यापारी नेता के साथ विवाद हो गया| जिस पर सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस नें एक को पकड़ कर हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आयी| जिसके बाद समझौता होनें पर पुलिस नें उसे रिहा कर दिया|

शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक व्यापारी नेता और मोहल्ला नितगंजा निवासी एक ठेकेदार के बच्चो में विवाद हो गया| जिस पर ठेकेदार व्यापारी नेता के घर आ गये | जहाँ व्यापारी नेता और ठेकेदार में मारपीट हो गयी| व्यापारी नेता की सूचना पर पुलिस मौके

पर पंहुची और ठेकेदार को कोतवाली ले आयी| गुरुवार को दिन वह ठेकेदार के समर्थन में कोतवाली में जमाबडा लगा रहा पैरवी में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीब मिश्रा बाबी, भाईयन मिश्रा, संजू तिवारी आदि कोतवाली पंहुचे| दोपहर बाद दोनों पक्षों में समझौंता हो गया| थानाध्यक्ष भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया कि दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया है|

Most Popular

Recent Comments