Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'नरमू' नें भूख हड़ताल कर पुरानी पेंशन बहाली की उठायी मांग

‘नरमू’ नें भूख हड़ताल कर पुरानी पेंशन बहाली की उठायी मांग


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मियों नें अब आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। यह भूख हड़ताल देश के विभिन्य भागों में बीते चार दिवस से जारी है| कड़ाके की सर्दी में भी नरमू ने भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया | एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के द्वारा भोलेपुर के लोकोरोड़ स्थित उपमंडल अभियंता रेलवे में भूख हड़ताल कर बैठक का आयोजन किया गया| केन्द्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार
द्विवेदी नें कहा कि गुरुवार को दरियावगंज से कानपुर खंड के कर्मचारी द्वारा जेसीए व एआईआरएफ के आवाहन पर एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करनें की मांग की| सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल न कर हठधर्मिता का परिचय दे रही है। पूरे देश का कर्मचारी एनपीएस की व्यवस्था से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
शाखा मंत्री अनुज कुमार नें कहा कि कहा कि सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़ दे| कर्मचारी अपना सम्मान और स्वाभिमान बचानें के लिए अनवरत संघर्ष जरी रखेगा| जब तक की एनपीएस जारी कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नही की जाती|
इस दौरान वीरेंद्र सिंह, खमान सिंह, अनुपम कनौजिया, अनिल कुमार, टीएन यादव, अवनीश यादव, प्रदीप कुमार राजेश वर्मा, राजीव कुमार आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments