Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामनगरिया में ठंड पर भारी आस्था की गर्माहट

रामनगरिया में ठंड पर भारी आस्था की गर्माहट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) माघ मेला श्रीरामनगरिया में गुरुवार को कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं पर आस्था की गर्माहट भारी पड़ रही है। इसके बाद भी मेला क्षेत्र में कल्पवसियों का आना और उनक उत्साह कम होनें का नाम नही के रहा है| उपासना, कर्म और ज्ञान का प्रकाश भी आलोकित होनें लगा है । 

शहर के पांचाल घाट पर दशकों से लगता चला आ रहा आस्था का महाकुम्भ मेला रामनगरिया में ठंड के बाबजूद भी कल्पवासी अपनी आस्था को कम नही कर पा रहे हैं| हर कल्पवासी अपने-अपने तम्बू सहयोगियों की मदद से लगानें में लगा है| खुला मैदान होनें के कारण सर्द हवाएं बिना ब्रेंक के मेला क्षेत्र में चल रही है| जिला प्रशासन नें बेहतर ढंग से शौचालय, नल व विद्युत व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये है| इसके साथ ही सभी कार्य ससमय पूर्ण होनें के लिए लिए भी जिम्मेदारों को कहा गया है|

Most Popular

Recent Comments