Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटैम्पों पलटनें से चालक की मौत

टैम्पों पलटनें से चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सबारियां उतारकर टैम्पों से घर जा रहे चालक को किसी वाहन नें टक्कर मार दी| जिससे उसका टैम्पों पलट गया| टैम्पों पलटनें से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी|


थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन निवासी 32 वर्षीय सत्यम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह टैम्पों चालक था| बुधवार की शाम लगभग 6 बजे वह शहर से अपने गाँव जा रहा था| उसी
दौरान थाना मऊदरबाजा के जसमई के निकट किसी अज्ञात वाहन नें उसके टैम्पों में टक्कर मार दी| जिससे टैम्पों पलट गया| टैम्पों पलटनें से चालक सत्यम सिंह की मौत हो गयी| सूचना पर उसकी पत्नी सुधा व माँ मायादेवी पुत्री मोनिका आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments