फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया| उनके पास अबैध हथियार भी मिले हैं|
थाना मऊदरवाजा पुलिस नें मऊदरवाजा के मोहल्ला मेमरान टैगोर कालोनी बजरिया , मऊदरवाजा के ही गाँव कुईयां बूट निवासी दीपक पुत्र परमेश्वर दयाल उर्फ रामेश्वर दयाल, शिव कुमार पुत्र रामसागर निवासी मोहल्ला गढ़ी असरफ अली व इसी मोहल्ले के ही सर्वेश पुत्र मुन्ना लाल को गिरफ्तार किया| जिमसे एक देशी कट्टा एक चाकू, हथौड़ा, सरिया आदि अबैध सामग्री पुलिस को बरामद हुई| थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार नें बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| चारों चोरी की योजना बना रहे थे|