Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूप निकलने से खिले चेहरे, लोगों को सर्दी से मिली राहत

धूप निकलने से खिले चेहरे, लोगों को सर्दी से मिली राहत


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को सुबह से ही धूप खिली। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। लोग धूप सेकने के लिए छतों व और खुले स्थानों पर निकल आए। इसके चलते बाजारों में ग्राहकों के निकलने से रौनक रही।

सुबह लोगों के लिए राहतभर रही। आसमान साफ रहने से चारों ओर धूप दिखाई दे रही थी। पिछले चार दिनों से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए थे। लोगों ने धूप निकलते ही छतों पर पहुंचकर और खुले में आकर धूप सेक रहे थे। धूप निकलने से लोगों ने कपड़े सुखाने के साथ अन्य कार्य भी धूप में बैठकर ही निपटाए। कई दिनों से बादलों और काेहरा के छाए रहने से धूप के दर्शन भी लोगों को मुश्किल हो गए थे।

Most Popular

Recent Comments