Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आज से और...

फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आज से और बढ़ेगी ठंड,कोहरे का अलर्ट जारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रदेश का मौसम हर रोज करवट बदल रहा है। घने कोहरे के बीच में लगातार तापमान गिरता ही जा रहा है। प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। वहीं कोहरे की वजह से गाड़ियों के पहिए थम गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग में और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में राजधानी समेत करीब 40 से अधिक जिलों का पारा और गिरेगा।राजधानी में बारिश के आसार तो नहीं दिख रहे,लेकिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। लखनऊ के अलावा अमेठी,औरैया,एटा, इटावा,फर्रुखाबाद,फतेहपुर,हमीरपुर, हरदोई,जालौन,कन्नौज,कानपुर देहात,कानपुर नगर,कासगंज,मैनपुरी,प्रतापगढ़,रायबरेली और उन्नाव में गरज चमक का असर दिख सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल और शामली में बुधवार और गुरुवार को शीत दिवस रहने की संभावना है।

Most Popular

Recent Comments