Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसत्यप्रकाश बने मेला रामनगरिया प्रभारी, घुमना व कर्नलगंज सहित चार चौकी प्रभारी...

सत्यप्रकाश बने मेला रामनगरिया प्रभारी, घुमना व कर्नलगंज सहित चार चौकी प्रभारी भी बदले


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बीती रात मेला रामनगरिया प्रभारी सहित चार चौकी प्रभारियों की तैनाती में फेर बदल किया है|
एसपी नें कमालगंज में तैनात निरीक्षक सत्यप्रकाश की मेला रामनगरिया प्रभारी के पद पर
तैंनाती की है| इसके साथ ही साथ शहर कोतवाली में तैनात दारोगा जगभान को थाना अमृतपुर की अमृतपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत नागेन्द्र सिंह थाना मऊदरवाजा की बीबीगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस लाइन से ही
अजय कुमार थाना नवाबगंज भेजा गया है| न्यायालय सुरक्षा में तैंनात दारोगा आशु कुमार को घुमना चौकी का प्रभारी बनाया गया है| कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात दारोगा नर सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ की कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है|

Most Popular

Recent Comments