Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलूट की झूठी सूचना देनें के दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

लूट की झूठी सूचना देनें के दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) व्यापारी का रुपया खुद हड़प कर लूट की झूठी सूचना देनें वाले मुनीम व उसके साथ को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से नकदी भी बरामद की|


बीते दिन आकाश गुप्ता (मुनीम) पुत्र गणेश प्रकाश गुप्ता निवासी बजरिया निहालचन्द्र फर्रुखाबाद जो किराना व्यापारी अमित वर्मा पुत्र नंददास निवासी किराना बाजार फर्रुखाबाद के यहाँ मुनीम की नौकरी करता है| उसके द्वारा बीते दिन करीब 4:30 बजे थाना शमशाबाद पर सूचना दी गयी कि वह अपने मालिक अमित वर्मा के पान मसाला पुड़िया की बिक्री का ढाई लाख रुपये नकद लेकर आ रहा था, तभी नगला नान पुलिया के पास काली पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट
लिया है। पुलिस सूचना पर एलर्ट मोड़ में आ गयी| घटना संदिग्ध होनें पर पुलिस नें आकाश गुप्ता को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू की| पूंछतांछ में आकाश गुप्ता टूट गया और उसने पुलिस को बताया कि मुझे पैसे की जरूरत थी इसलिए मैनें ढाई लाख रुपये अपने साथी दिलीप उर्फ पंपल पुत्र गिरजा शंकर राठौर निवासी बजरिया निहालचंद थाना मऊदरवाजा को रास्ते में बुलाकर दे दिए थे और लूट की घटना की झूठी कहानी बनायी थी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें घटना का पुलिस लाइन सभागार में अनावरण किया | थानाध्यक्ष शमसाबाद बलराज भाटी, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments