Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाबालिक बुआ से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक बुआ से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पुलिस नें नाबालिक बुआ से दुष्कर्म के आरोपी को मुकदमा दर्ज होनें के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया|

थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़िता के पिता नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि बीते 14 वर्षीय पुत्री बीते 1 जनवरी को 11 बजे अपनी माँ के साथ साइकिल से जा रही
थी उसकी माँ पैदल जा रही थी| साइकिल चलाते हुए बालिका आगे निकल गयी| उसी दौरान ग्राम नगला हुसा निवासी आरोपी राजवीर पुत्र मटरे उसे खेत में खीच ले गया और उसकी पुत्री के साथ जबरदस्ती की| पुलिस नें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया | मंगलवार को थाना पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी नें बताया कि आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया |

Most Popular

Recent Comments