फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संस्कार भारती के संस्थापक पद्म श्री कला ऋषि बाबा योगेन्द्र जी की 101वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये।
नगर के गढ़ी असरफ अली स्थित अमन अवस्थी के निवास पर आयोजित बैठक में संस्था के संस्थापक कला ऋषि बाबा योगेन्द्र की 101वीं जयंती पर संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्कार भारती के प्रांतिय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय
ने कहा कि बाबा योगेन्द्र बहुत ही सहज सरल स्वभाव और व्यक्तित्व के धनी थे।
उनका सारा जीवन कला और कलाकारों के लिए समर्पित रहा । फर्रुखाबाद से उनका बहुत ही गहरा नाता था| वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र भदौरिया ने कहा कि बाबा ने हमेशा कला और कला साधकों का सम्मान किया और उन्हें आगे बढ़ाने में अग्रसर रहे|
अरविंद दीक्षित ने कहा को बाबा ने पूरे देश में प्रवास के दौरान अनेकों यात्राएं की वह जहां भी जाते थे उस स्थान की संस्कृति और महत्व पर गहन अध्ययन करते थे। एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष डॉ. नवनीत गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया सचिव संचालन दिलीप ने किया । राम मोहन शुक्ल, शशिकांत पाण्डेय, अर्पण शाक्य, अमन अवस्थी ,सुनील अवस्थी आदि रहे।
बाबा योगेन्द्र की 101वीं जयंती पर किया याद
RELATED ARTICLES