Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ना होनें में होगी कार्यवाही

आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ना होनें में होगी कार्यवाही


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आइजीआरएस की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया| इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में यदि अनियमितता मिली तो कार्यवाही होगी|

जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत निस्तारण से पहले
शिकायतकर्ता से बात अवश्य की जाए एवं स्वम निस्तारण आख्या का अवलोकन कर निस्तारण अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो यह सुनिश्चित किया जाए। आईजीआरएस पर डिफाल्टर ना होने दें एवं शिकायतों का ससमय निस्तारण किया जाए। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में यदि अनियमितता पाई गई तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|


लेखपालों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
जेएनआई ब्यूरो: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें कलेक्ट्रेट सभागार में लेखपाल विजयपाल ,रजत श्रीवास्तव, अमित राठौर, डॉ. अजय सिंह, अमित प्रताप सिंह, अतुल प्रताप सिंह, अंकित राठौर, सोनी गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, प्रमोद सागर, राहुल सिंह, अजीत गुप्ता, शरद यादव, गौरव त्रिवेदी आदि लेखपाल सम्मानित किये गये|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments