फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)वीणा साहित्य परिषद के तत्वावधान में आचार्य ओम प्रकाश मिश्र कंचन को समर्पित पुस्तक ‘ऐसे थे आचार्य कंचन’ का विमोचन किया। इसके साथ ही उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया|
रविवार को नगर के महादेव प्रसाद स्ट्रीट नटराज भवन में अयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कवि डा. शिवओम अंबर, वरिष्ठ कवि राम अवतार शर्मा इन्दु, संस्था अध्यक्ष दिलीप कश्यप, संयोजक राम मोहन शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
पुस्तक विमोचन एवं काव्य गोष्ठी के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि डॉ. शिवओम अंबर ने कहा कि साहित्य -संगीत और कला के त्रिवेणी संगम स्मृति शेष गुरुवार आचार्य ओम प्रकाश मिश्र कंचन पांचाल क्षेत्र में सारस्वत चेतना के अक्षय ज्योतिर्वलय रहे हैं जो कल भी प्रासंगिक थे और कल भी समसमायिज्क रहेंगे। पुस्तक के संपादक प्रियवर इन्दु ने ‘ऐसे थे आचार्य कंचन’ पुस्तक में उनके प्रति श्रद्धा का को पारिजात- पुष्प अर्पित किया है वह समय की स्फटिक शिला पर अक्षत बनकर सुशोभित होगा ।
कायमगंज से आए प्रोफेसर राम बाबू मिश्र, पुस्तक के संपादक राम अवतार शर्मा इंदु
डॉ. संतोष पाण्डेय, राम शंकर अवस्थी, संयोजक राम मोहन शुक्ल, महेशपाल सिंह उपकारी, उपकार मणि, विशाल श्रीवास्तव, दिनेश अवस्थी आदि ने काव्य पाठ किया ।कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया| बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट, डॉ. रविंद्र यादव, दीपक रंजन सक्सेना, अरविंद दीक्षित, राम मुरारी शुक्ल, संजय गर्ग, अर्पण शाक्य,भूपेंद्र प्रताप सिंह, रविन्द्र भदौरिया, उदय पाल आदि रहे|
‘ऐसे थे आचार्य कंचन’ पुस्तक का किया गया विमोचन
RELATED ARTICLES