फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित करने के लिए भेजे गए अक्षत कलश का नगर में विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया। अक्षत कलश यात्रा निकाल लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। विशेष कलश पूजन के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा निकाली गई और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा
समारोह का आमंत्रण दिया गया। अक्षत कलश यात्रा शहर के महादेव नगर, कूचा भवानी दास, दिलावरगंज से होकर गुजरी| आगामी 22 जनवरी को रामलला की जन्मस्थली पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए घर-घर आमंत्रण जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा में मंटू मिश्रा, मयंक,नवनीत मिश्रा, अतुल दुबे, समीर वाजपेयी रहे|
याकूतगंज अक्षत कलश यात्रा में दो कार्यकर्ता भिड़े
याकूतगंज में निकाली गयी अक्षत कलश यात्रा के दौरान दो कार्यकर्ता मामूली विवाद में आपस में भिड गये| जिससे उनमे धक्का-मुक्की भी हुई| इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
श्रीराम के जयकारों से गूंजा नगर , अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES