फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संडे बाजार में सामान खरीदनें आयी महिला की पर्स से नकदी चोरी कर ली गयी| जानकारी होनें पर महिला नें पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच कर सीसीटीवी खंगाले |
थाना कादरी गेट के मोहल्ला बढ़पुर निवासी महिला गुंजन पत्नी आमोद कुमार सिंह अपनी पुत्री गौरी व मलिका के साथ नेहरु रोड़ पर बाजार करनें आयी थीं| उसी दौरान गुंजन रानू श्रीवास्तव की संडे बाजार में लगी कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीदने लगी| उसी दौरान उसकी पर्स से 3000 हजार की नकदी साफ कर दी गयी| सूचना पर शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी व डायल 112 मौके पर पंहुची और तफ्तीश की|
संडे बाजार में आयी महिला की पर्स से नकदी चोरी
RELATED ARTICLES