फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर की नो-पार्किंग में घुसी कार को यातयात प्रभारी ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके पास कोई भी अभिलेख ना होनें पर कार को सीज कर दिया गया|
शहर के लाल दरवाजे पर बड़े वाहनों की नो-पार्किंग है| रविवार को नेहरु रोड पर संडे बाजार लगा था| जिसको लेकर यातयात प्रभारी लाल दरवाजे पर तैनात थे| उसी दौरान एक इनोवा कार लाल दरवाजे से होकर शहर के भीतर जानें लगी तो यातयात प्रभारी
रजनेश कुमार नें उसे रोंका| कार सबार रुकनें की जगह शहर के भीतर कार लेकर भाग आया | कार का उन्होंने अपनी सरकारी जीप से पीछा किया और चौक पर उसे पकड़ लिया| अभिलेख परीक्षण से पता चला कि कार का पंजीकरण बीते 2021 में ही समाप्त हो गया है| जिसके बाद कार को सीज कर कादरी गेट थानें में खड़ा करा दिया गया|
नो-पार्किंग में घुसी कार को किया सीज
RELATED ARTICLES