Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता की मौत

साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता की अचानक तबियत खराब होनें से वह बेहोश हो गया| उसे सीएचसी लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों में चीत्कार मच गयी|

पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के गोकुल नगला जरियानपुर निवासी 50 वर्षीय राम शरण पुत्र गंगा राम थाना अमृतपुर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाते थे| शनिवार को भी साप्ताहिक बाजार के दौरान रामशरण सब्जी की दुकान लगाये था| अचानक उनकी हालत खराब होनें से वह बेहोश हो गया| आनन-फानन में उसे सीएचसी राजेपुर लाया गया| सीएचसी में चिकित्सक प्रमित राजपूत नें उसे मृत घोषित कर दिया| रामशरण की पत्नी रीना की बीते लगभग एक माह पूर्व ही दुर्घटना में मौत हुई थी|


Most Popular

Recent Comments