Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार की टक्कर से बाइक सबार की मौत,साथी गंभीर

कार की टक्कर से बाइक सबार की मौत,साथी गंभीर


फर्रुखाबाद:(जहानगंज/नगर संवाददाता) कार की टक्कर से बाइक सबार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ एक को चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी का उपचार किया जा रहा है|


कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बरगदियाघाट निवासी 25 वर्षीय रवि वाथम पुत्र महादेव चालक का कार्य करता था| वह अपने साथी अजय पुत्र लाला राम के साथ बाइक से किसी काम के लिए छिबरामऊ गया था| जहाँ से वापस आनें के दौरान कस्बा जहानगंज बैंक के निकट कार नें बाइक सबारों को कुचल दिया और अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे दोनों बाइक सबार रवि व अजय घायल हो गये| दोनों को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें रवि को मृत घोषित कर दिया| मृतक की पत्नी रजनी बाथम आदि परिजनों में चीत्कार मच गयी|

Most Popular

Recent Comments