Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिट्टी भरा डम्पर पलटनें से लगा भीषण जाम

मिट्टी भरा डम्पर पलटनें से लगा भीषण जाम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हाई-वे निर्माण में लगा डम्पर अचानक खड्ड में पलट गया| जिससे सड़क पर काफी लम्बा जाम लग गया| काफी देर बाद डम्पर को हटाकर जाम खुलाया गया |

कोतवाली फतेहगढ़ के इटावा-बरेली हाई-वे पर एआरटीओ कार्यालय के निकट सड़क निर्माण कार्य में लगा मिट्टी लदे डम्पर का पहिया खड्ड में जानें से पलट गया | जिसके बाद हाई -वे पर जाम लग गया| काफी देर वाहन फंसे रहनें के बाद डम्पर को हटाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका |


Most Popular

Recent Comments