Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू कीआमद दोगुनी होनें से भाव में 125 रूपये की गिरावट

आलू कीआमद दोगुनी होनें से भाव में 125 रूपये की गिरावट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों ट्रक चालकों की हड़ताल से आलू के भाव को पंख लगे थे| लेकिन हड़ताल खत्म होनें के बाद आमद बढ़ गयी और जिससे में 125 रूपये कुंतल की गिरावट दर्ज हो गयी |


सातनपुर आलू मंडी में गुरुवार को लगभग 200 मोटर आलू आया| सामान्य आलू 551 व 651 रूपये कुंतल व पीली मिट्टी का आलू 651 से 701 रूपये कुंतल तक बिक्री हुआ | इस आलू सीजन के पहली बार मंडी के भीतर जाम के हालात रहे| गुरुवार को 200 मोटर आलू की आमद हुई |



Most Popular

Recent Comments