सर्दी का टॉर्चर रहेगा जारी: शीतलहर के चलते घरों में कैद हुए लोग

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ठंडी हवा से व्याप्त गलन और कंपकंपी से हाड़ कांपते रहे।पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि लोग सुबह-शाम के समय अपने घरों में पैक हो रहे हैं। आज भी दिन में धूप नही खिली दिनभर धुंध छायी रही| धुंध के कारण लोगों को वाहन चलाने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है।


शहर में जगह-जगह अलावा की व्यवस्था की गयी है| जहाँ लोग ठंड से बचनें का प्रयास करते नजर आ रहे हैं| सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित बना हुआ है। शीतलहर के

मध्य ठंडी हवाओं से बढ़ती ठिठुरन के चलते गलनभरी सर्दी का एहसास हाड़ कंपा रहा है। बुधवार को घने कोहरे तथा पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन न होने के बाद के चलते सर्दी में कोई राहत नहीं थी। ठंडी हवा सुबह से ही चली। गलन भरी सर्दी से जनमानस ठिठुरन महसूस करता रहा, बल्कि पशु पक्षियों पर भी सर्दी का असर दिखा। बाजारों में कम रौनक के मध्य लोग जरूरत का सामान खरीदने ही निकले। सुबह से लेकर देर शाम तक लोग अलाव या इलेक्ट्रानिक हीटर से राहत पाने की जुगत करते रहे।