Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबुधवार को 821 रुपए कुंतल तक बिक्री हुआ आलू , आसम जायेगा...

बुधवार को 821 रुपए कुंतल तक बिक्री हुआ आलू , आसम जायेगा आलू

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को आलू की आमद बढ़ गयी| लगभग 100 मोटर आलू मंडी पंहुच गया| रेलवे की रैक आसाम के लिए शाम को लोड़ होगी|

शहर की सातनपुर आलू मंडी में भाव में कोई खास फर्क नही पड़ा | भाव मंगलवार जैसा ही रहा| निबल आलू 701 से 731 रुपए कुंतल में व अच्छे मोटे आलू 751 से 821 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई , बुधवार शाम 4 बजे से रेलवे रैक में आसाम के लिए लोडिंग होगी ।




Most Popular

Recent Comments