Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिकअप नें ई-रिक्शा को मारी टक्कर, महिला व मासूम की मौत

पिकअप नें ई-रिक्शा को मारी टक्कर, महिला व मासूम की मौत


फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) ई-रिक्शा को तेज रफ्तार पिकअप नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी| ई-रिक्शा सबार आधा दर्जन घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ महिला व मासूम बालक को चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपड़ी मिलकिया निवासी 60 वर्षीय माया देवी पत्नी विष्णु दयाल

अपने परिवार की 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी जयवीर, पुत्र बधू वैष्णवी उर्फ कालज, पौत्री परी के साथ कासगंज के पटियाली में सतसंग सुनने ट्रेन से गयीं थी| वापस आनें के दौरान मायादेवी का पुत्र छबिराम अपने ई-रिक्शा से सभी परिजनों को बैठाकर घर आ रहा था| रास्ते में पुल ग़ालिब तिराहे पर उसे पांच सबारियां और मिल गयी उन्हें भी ई-रिक्शा में
बैठा लिया| जब ई-रिक्शा कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग स्थित टेड़ीकोन के पास पंहुचा तो तम्बाकू लदे एक पिकअप नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़
गये और पिकअप भी अनियंत्रित होकर पलट गयी| सूचना पर शमसाबाद थानाध्यक्ष बलराज भाटी, कायमगंज कोतवाली के कस्बा चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी, मंडी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप, एसआई सुनील कुमार मौके पर पंहुचे और निजी वाहन
से सभी घायलों से सीएचसी कायमगंज भिजवाया| जहाँ चिकित्सक नें ई-रिक्शा चालक छविराम की माँ माया देवी के साथ ही उसमे सबार कासगंज के दरियाबगंज निवासी महेश चन्द्र के 7 वर्षीय पुत्र अभय को मृत घोषित कर दिया| दुर्घटना में घायल मृतका माया देवी के परिजनों के साथ ही अन्य को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| नवांगतुक सीओ सतेंद्र कुमार सिंह, व प्रभारी निरीक्षक रामअवतार अस्पताल पहुंचे। जहां घायलो का हाल लिया। पुलिस नें दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|


Most Popular

Recent Comments