Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रक चालकों की हड़ताल नें आलू की आमद घटी, भाव में उछाल

ट्रक चालकों की हड़ताल नें आलू की आमद घटी, भाव में उछाल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों से चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल से आलू मंडी में आमद कम हो गयी है | जिससे आलू के भाव में उछाल आ गया है|

दरअसल शहर की सातनपुर आलू मंडी में सामान्य रूप से वर्तमान में 125 से 130 मोटर आलू की आमद थी| लेकिन ट्रक चालकों की हड़ताल से मंगलवार को काफी असर देखनें को मिला | आलू केबल 40 मोटर ही आमद हुई | जिससे आलू के भाव में 100 से 150 रूपये उछाल आ गया| वहीं मंगलवार को आलू 701 रूपये से लेकर 821 रूपये कुंतल बिक्री किया गया| कई गांवों में तेजी की खबर सुनकर किसान अपना आलू खुदाई करने में जुटे हैं ।






Most Popular

Recent Comments