मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ नववर्ष का उल्लास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नववर्ष की शुरुआत ईश्वर की आराधना से करने को लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी। नववर्ष पर लोगों ने एक- दूसरे के सुखी जीवन की कामना की और मिठाई खिलाकर नववर्ष की खुशी मनायी। बाजारों में विशेषकर होटल व खाद्य पदार्थों की दुकानों पर खूब भीड़ रही। शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उसमे लम्बी-लम्बी लतारें नजर आयीं |

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने उत्साह के साथ नए वर्ष का स्वागत किया। पिकनिक स्पाट बंद रहने के कारण मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर नए साल की शुरुआत की। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राचीन मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना कर नए साल का जश्न
मनाया। आमजन सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे। पूजा अर्चना के साथ लोग अपने परिवार के साथ वहा नए वर्ष को सेलीब्रेट भी किया। इस मौके पर
मंदिर परिसर की विशेष रूप से साज सज्जा की गई थी। रात 12 बजे के बाद से ही बधाई संदेश का आदान प्रदान होने लगा। सुबह में मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। रात्रि 12 बजते ही यहां जमकर आतिशबाजी हुई। वहीं सोमवार को सुबह स्नान कर लोग निकट के मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना किये।