Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSओबीसीअधिकारी के विदाई समारोह में हर वर्ग नें दी शुभकामनाएं

ओबीसीअधिकारी के विदाई समारोह में हर वर्ग नें दी शुभकामनाएं

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ओबीसीअधिकारी केदार शाह के विदाई समारोह में सभी वर्गो ने उन्हें शुभकामनाएं दी|

ठंडी सड़क स्थित घूंघट पैलेस में कामरेड केदार शाह उनकी पत्नी प्रांतीय उपाध्यक्ष बैंक आफ बड़ौदा व जिला मंत्री यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैक आफ बड़ौदा सेठगली शाखा से सेवानिवृत होने पर सभी ने शुभकमनाये दी। शुभकामनाएं देने वालो में मुकेश गुप्ता,शमीम अहमद,आर एन कुशवाहा,अजीत भट्ट,अखिलेश शर्मा,मुनेंद्र कुमार,शिवम सक्सेना,अंचल सिंह कुशवाहा, एस के मिश्रा,राधा मिश्रा,गगन यादव,राधा मिश्रा,विवेक मिश्रा
एड.,आलोक गौड़,विमल दीक्षित,अनुपम यादव,उमाशंकर वर्मा,धीरज चौहान,प्रमोदकुमार चतुर्वेदी,हरेंद्र मिश्रा,कोमल सक्सेना,कन्हैया लाल जैन, शिवम् गुप्ता,विजय मिश्रा,बाबी पालीवाल,सुधीर शर्मा,शरफराज हुसैन,उमेश गुप्ता,रामविलास राजपूत, एस के मिश्रा,राकेश रंजन,पी एन बी बैंक के अधिकारियों के अलावा सैकड़ो लोगो ने आकर शुभकामनाएं दी। इलाहाबाद बैंक के अनिल कुमार सिंह ने कहा कि केदार शाह का जनपद के सभी बेंको के लोगो से मधुर सम्बन्ध रहे।1987 में शाह ने ओ बी सी ज्वाइन की।उन्होंने उसी साल यूनियन का भी काम शुरू कर दिया। संचालन राजन मिश्रा ने किया।

Most Popular

Recent Comments