Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन,विजेता छात्रों को भी किया सम्मानित

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन,विजेता छात्रों को भी किया सम्मानित


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को सड़क सुरक्षा पखबाड़ा का समापन हो गया|जिलाधिकारी नें पखबाडे के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनें वाले लोगों को सम्मानित किया व प्रतियोगिता में भाग लेकर विजयी होनें वाले छात्रों को भीपुरस्कार दिये गये|

फतेहगढ़ के पीडी महिला डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया| बीएड की छात्रा ऋचा शाक्य तथा ऋचा तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना की गई एवं स्वागत गीत गाया गया। एआरटीओ प्रशासन बीएन चौधरी ने कहा कि जब व्यक्ति में मूल्य होते हैं तथा जीवन अनुशासित होता है तब
वह मार्ग पर दुर्घटना का शिकार नहीं हो सकता है| एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि जनपद फर्रुखाबाद में नवंबर 2023 तक 181 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई है जबकि भारतवर्ष के सैन्य बलों को भी पूरे वर्ष में विभिन्न ऑपरेशंस में इतनी जनहानि नहीं होती है| जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2023 में माह नवंबर तक 362 सड़क दुर्घटनाओं में 181 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 238 व्यक्तियों का घायल होना अत्यंत दुखद
एवं चिंताजनक है। जनपद के विभिन्न विभागों, संस्थाओ एवं आम नागरिकों की सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता के कारण हम तुलनात्मक रूप से दुर्घटनाओं को कम करने में सफल हुए हैं| जादूगर गोगा ने अपनी टीम के माध्यम से करतब दिखाते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी| जनपद के उच्च शिक्षण संस्थाओं में सड़क सुरक्षा के संबंध में जनपद स्तर पर करायी गयी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके साथ ही डीएम नें द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर विनोद कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना कादरी गेट, रजनेश कुमार यातायात प्रभारी व अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी द्वारा किया गया।

Most Popular

Recent Comments