Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठंड बढनें से गर्म कपड़ो की दुकानों में लगी भीड़

ठंड बढनें से गर्म कपड़ो की दुकानों में लगी भीड़


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिले में एक सप्ताह से बढ़ते ठंड से गर्म कपड़ों के बजारों में रौनक दिखने लगी है। कंपकंपाती ठंड से बचने लोग गर्म कपड़ों की दुकानों में पहुंचने लगे हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े का उपयोग करना भी शुरू कर दिया
है। रविवार बाजार में गर्म कपड़े की मांग बढ़ गई है। बाजार में तेज ठंड से बचने के लिए स्वेटर जैकेट कनपटी मफलर की मांग बढ़ गई है। ठंड का सीजन शुरू होते ही स्वेटर जैकेट सहित अन्य गर्म कपड़े खरीदने के लिए रविवार बाजार पर दुकानों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आकर्षक वैरायटी के स्वेटर जैकेट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इस बार स्वेटर भी आकर्षक वैरायटी के बाजार में उपलब्ध थे। लांग स्वेटर इनरवेयर फुल स्वेटर टी शर्ट की भी अच्छी मांग दिखी।
भीड़ से नेहरु रोड़ पर लगा जाम
रविवार बाजार में भीड़ उमड़नें से नेहरु रोड पर जाम लगा रहा| वाहन व राहगीर रेंगते हुए नजर आये|शाम तक नेहरु रोड़ के यही हालात रहे |

Most Popular

Recent Comments