Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSससुराल में फांसी पर झूलती मिली विवाहिता

ससुराल में फांसी पर झूलती मिली विवाहिता

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विवाहिता का शव ससुराल में फांसी पर झूलता हुआ मिला| जानकारी होनें पर परिजनों में हड़कंप मच गया| मृतका के स्वजनों के मौके पर आनें से पूर्व ही ससुराली फरार हो गये| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की |

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप निवासी नीलेश कुमार पुत्र हंसराम की 13 जून 2021 को सेबरा कटेरा झांसी निवासी हरिराम यादव की 25 वर्षीय पुत्री छाया के साथ हुआ था| उनके कोई भी सन्तान अभी तक नही हुई थी| बीती रात छाया नें संदिग्ध हालत में पंखे के कुंडे में दुपट्टे में फांसी लगा ली| सुबह उसके पति नीलेश नें शव को फांसी पर लटकते देखा| सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी, सीओ अरूण कुमार, कोतवाल अमर पाल सिंह, फिल्ड यूनिट टीम मौके पर पंहुची| मृतका के चचिया ससुर रतेंद्र सिंह ने कोतवाली में फौती सूचना दी। नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा| ।

Most Popular

Recent Comments