Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबैंक के विशेष सहायक अधिकारी के कार्यकाल को सराहा

बैंक के विशेष सहायक अधिकारी के कार्यकाल को सराहा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बैंक से सेवानिवृत होनें के बाद विशेष सहायक अधिकारी के कार्यकाल को यादकर उन्हें विदाई दी गयी |
शहर के सेठ गली स्थित बैंक ऑफ बडौदा में विशेष सहायक अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे केदार शाह 31 दिसंबर को सेवा निवृत हो रहें है| लिहाजा उनके सेवा निवृत होनें पर बैंक ऑफ बडौदा फतेहगढ़, अमेठी भोजपुर आदि शाखाओं के बैंक कर्मियों नें उन्हें विदाई दी| इनके उज्जबल भविष्य की कामना की | अजय त्रिवेदी, उदित अग्रवाल, विवेक मिश्रा,अंकित, सूबेदार, प्रशांत कुमार , प्रतीक, गौरव, ऋषभ, नीरज, सुधीर पांडेय, केपी एस, बॉबी पालीवाल, विजय मिश्रा, डॉ. मनोज चतुर्वेदी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments