फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सीपीआई के वार्षिक महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ| छात्रों नें एक से एक बेहतर प्रस्तुती देकर दर्शकों की ताली बटोरीं| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आभाकला आईआरएस प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स लखनऊ व देवाशीष दास आईआरएस पूर्व प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स लखनऊ व विशिष्ट अतिथि मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी विधायक व उद्योगपति सत्यप्रकाश अग्रवाल के साथ ही सीपी विद्यालय समूह की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया। प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चन्द्र शर्मा ने वार्षिक उपलब्धियों का विवरण दिया। स्काउट गाइड ने अलग-अलग राज्यो की संस्कृति को दर्शाते हुए सात टेंट लगाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एमडी ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा बच्चे राष्ट्र निर्माण का सर्व श्रेष्ठ स्तंभ हैं। के समूह ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। होली के रंग कान्हा के संग गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। सोशल मीडिया के नाजायज प्रयोग पर अभिनय प्रस्तुत किया ।
निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि छात्र व शिक्षक जो ठान लें उसे पूरा होने से कोई रोक नहीं सकता है । इसलिए मेरा प्रयास है कि बच्चों व शिक्षकों को अधिक से अधिक सुविधा व सम्मान प्राप्त होता रहे ताकि वह विश्व में देश को सम्मान दिलाने में सफलता प्राप्त करें। मैनेजर सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बताया विद्यालय को जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा करने के लिए मैं प्रति वद्ध हूं। मुख्य अतिथि नें कहा कि छात्र देश का भविष्य है परन्तु छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अपने कल्चर को नहीं भूलना चाहिए उनको एजुकेशन और समाज में बैलेंस करके चलना चाहिए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।