Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतेज रफ्तार कार की विद्युत पोल से टक्कर, विद्युत बाधित

तेज रफ्तार कार की विद्युत पोल से टक्कर, विद्युत बाधित

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) तेज रफ्तार कार नें विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी | जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया| सप्लाई भी बाधित हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम तुसौर के निकट एक तेज रफ्तार कार नें बिद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया| मिली जानकारी के मुताबिक कार राजेपुर होकर निबिया चौराहे की तरफ जा रही थी| कार में एक प्रधान अपने कुछ साथियों के साथ बैठे थे| पोल क्षतिग्रस्त होंने से तुसौर गाँव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी| कार सबारों के कोई खास चोट नही आयी| अवर अभियंता हरिओम नें बताया कि पोल टूटने की जानकारी मिली है| कार्यवाही की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments