Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाबालिक को लेकर फुर्र होंनें में युवक गिरफ्तार

नाबालिक को लेकर फुर्र होंनें में युवक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) नाबालिक बालिका को लेकर फरार होनें के आरोपी को पुलिस नें रेप व पास्को एक्ट के तहत फरार आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया |
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला निवासी नाबालिक युवती को भगा ले जानें में फरार चल रहे आरोपी पंकज बाबू पुत्र पूरन लाल दिवाकर निवासी चौहटटा शमसाबाद को गिरफ्तार किया| थानाध्यक्ष बलराज भाटी व उनकी टीम नें गिरफ्तारी की|

Most Popular

Recent Comments