Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिपुण भारत योजना का बेहतर कार्य ना करनें वाले एआरपी शिक्षकों पर...

निपुण भारत योजना का बेहतर कार्य ना करनें वाले एआरपी शिक्षकों पर होगी कार्यवाही

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी| जिसमे जिलाधिकारी नें निर्देश दिये की जो एआरपी शिक्षक निपुण भारत योजना का कार्य ठीक से ना करें उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये|
जिलाधिकारी ने विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिये । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण करने वाले सभी अधिकारी विद्यालय निरीक्षण में शिक्षा गुणवत्ता, एमडीएम भोजन का भौतिक सत्यापन जरूर करें। निपुण भारत योजना के अन्तर्गत अच्छा कार्य ना करने वाले एआरपी शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाये| समस्त खण्ड विकास अधिकारी विद्यालयों मे कायाकल्प के कार्यों को तेजी से करायें| विद्यालयों में सफाई की स्थिति बहुत खराब मिलती है। जिला पंचायत राज अधिकारी स्कूल शुरू होने से पहले साफ सफाई सुनिश्चित करायें विद्यालयों के आस पास भी अच्छी साफ सफाई होनी चाहिए। जनवरी माह से विद्यालयों मे बच्चों की 100 दर्ज कराने हेतु चलाया जाएगा अभियान। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को बीटीएफ निरीक्षण की स्थिति सुधारे के निर्देश दिये। खण्ड शिक्षा अधिकारी डीबीटी पूर्ण करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments