Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS621 रूपये कुंतल बिक्री हुआ थोक आलू

621 रूपये कुंतल बिक्री हुआ थोक आलू

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ठंड बढने से आलू की आवक के साथ ही भाव में भी गिरवट आयी| आलू 621 रूपये कुंतल तक बिक्री हुआ |
शहर की सातनपुर आलू मंडी में शुक्रवार को 100 मोटर की आवक हुई | भाव में भी 30 रूपये की गिरावट दर्ज की गयी| बेहतर आलू 551 से 621 रूपये कुंतल दर्ज किया गया| निबल आलू व चेचक व घुघिया आलू 451 से 511 रूपये कुंतल बिक्री हुआ| लाल आलू 200 रूपये कुंतल ज्यादा 751 से 821 कुंतल बिक्री हुआ |

Most Popular

Recent Comments