Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीसीएम सड़क पर पलटी, बाल-बाल बचे राहगीर

डीसीएम सड़क पर पलटी, बाल-बाल बचे राहगीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ओवरलोड आलू लदी डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकार पलट गयी| जिससे चालक व सहायक के साथ ही साथ राहगीर चपेट में आनें से बाल-बाल बच गये |
शहर के सातनपुर आलू मंडी मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है| जिससे यातायात प्रभावित है| शुक्रवार को सातनपुर मंडी से पलिया बरेली के लिए आलू लेकर निकली डीसीएम अचानक मंडी के बाहर अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे पास से निकल रहे राहगीर बाल-बाल बच गये| जबकि चालक मामूली घायल हो गया|

Most Popular

Recent Comments