Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS52 बैड के रैन बसेरा का किया शुभारम्भ

52 बैड के रैन बसेरा का किया शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शीतलहर को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका के द्वारा 52 बैड के रैन बसेरा का शुभारम्भ किया गया| जिससे फिलहाल सर्दी में लोगों को खुले आसमान के नीचे रात नही गुजारनी पड़ेगी|
नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल नें शहर के रोड़ बेज बस अड्डे पर फीता काटकर रैन बसेरा का शुभारम्भ किया| इसके बाद उन्होंने रैन बसेरा का निरीक्षण कर उसकी संचालन की जानकारी ली| पालिकाध्यक्ष नें बताया कि रैन बसेरा के शुरू होनें से लोगों को ठंड में रातनही गुजारनी होगी| अपना आधार कार्ड की फोटो कांपी दिखाकर रैन बसेरा में रात गुजार सकेंगे| ईओ रविन्द्र कुमार रहे|

Most Popular

Recent Comments