नशे में वाहन चलाता मिला चालक,17 वाहनों पर 4.72 लाख जुर्माना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चालकों में एल्कोहल चेक किया गया| एक चालक शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ मिला |
नगर क्षेत्र में मैजिक व टैम्पों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 यात्री वाहनों को चालान कर रूपए 62 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम ने एक दिन में 17 वाहनों को पकड़कर 4.72 लाख का अर्थ दंड लगाया है । रोडवेज बस अड्डा पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही की गई। रोडवेज के चालकों के परीक्षण में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरसी यादव, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार रहे । रोडवेज के 28 चालकों के परीक्षण में कोई भी नशे की हालत में नहीं पाया गया। रोडवेज के सामने ही चेकिंग करते हुए एक गैस एजेंसी की गाड़ी को पकड़ा गया तो उसके चालक ने क्षमता से अधिक शराब का सेवन कर रखा था। उसकी गाड़ी को पकड़कर थाना कादरी गेट में सीज कर दिया गया व चालक को वाहन स्वामी के हवाले कर दिया गया।